NATIONAL NEWS

शराब की दुकानों की लोकेशन नहीं बदल सकेंगे:आमजन के विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने जारी किए आदेश

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शराब की दुकानों की लोकेशन नहीं बदल सकेंगे:आमजन के विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर

राजस्थान में एक अप्रैल से कई जगह नए सिरे से शराब की दुकानें खुली हैं। इसको लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने अब पुरानी दुकानों की लोकेशन बदलने पर रोक लगा दी है। विभाग ने केवल उन्हीं दुकानों की लोकेशन बदलने के लिए कहा है, जिससे राजकीय राजस्व प्रभावित हो रहा हो।

विभाग की ओर से जारी आदेशों में लोगों के विरोध का कोई जिक्र नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि लोगों के विरोध को देखते हुए विभाग ने ऐसा निर्णय किया है। ऐसा इसलिए किया है ताकि 31 मार्च तक जहां दुकानें संचालित थीं। वहां विरोध नहीं था। लाइसेंस रिन्यू और जिन्होंने ऑक्शन में लाइसेंस लिए है, वे अपने वार्ड एरिया में दुकानों की लोकेशन बदल रहे हैं। इसके कारण कई जगह विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है।

जयपुर शहर में 358 में से 272 दुकानें संचालित
वर्तमान में सबसे ज्यादा दुकानों का संचालन जयपुर में होता है। जयपुर शहरी सीमा में 358 दुकानें स्वीकृत है, लेकिन नए फाइनेंशियल ईयर के शुरू होने के बाद से अब तक केवल 272 दुकानों का ही संचालन हो रहा है। पिछले साल सरकार के ज्यादा टैक्स और दूसरी नीतियों के चलते राजस्व का नुकसान हुआ है।

20 साल में पहली बार रेवेन्यू बढ़ने के बजाए घटा

राजस्थान में आबकारी विभाग के लिए पिछला वित्त वर्ष 2023-24 बहुत खराब रहा। पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब विभाग का रेवेन्यू बढ़ने के बजाए घटा हो। वित्त वर्ष 2022-23 में विभाग को 13 हजार 326 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था। विभाग हर साल कम से कम 5 से 10 फीसदी की ग्रोथ होती है।

इस साल 2023-24 में रेवेन्यू करीब 13225 करोड़ रुपए ही मिला यानी पिछले साल की तुलना में करीब 100 करोड़ की कम आए हुई। जबकि कोरोना जैसी महामारी में भी विभाग का रेवेन्यू घटा नहीं था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!