NATIONAL NEWS

शहर के पहले आधुनिक तकनीक से बने फिजियोथैरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जटिल और असाध्य रोगों को जड़ से खत्म करेगी समता समग्र आरोग्यम

हर वर्ग के लोगों के लिए विदेशी मशीनों से नि:शुल्क आधुनिक फिजियोथैरेपी से होगा इलाज

बीकानेर। आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव, स्थाई सामाजिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत समता समग्र आरोग्यम फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ रविवार को नोखा रोड नई लाइन स्थित श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के केन्द्रीय कार्यालय में हुआ। उदयरामसर मूल के बैंगलोर प्रवासी समता मनीषी स्वर्गीय श्री सोहनलाल सिपानी की पुण्य स्मृति में उनके परिजन श्रीमती जेठी देवी सिपानी, श्री विमल सिपानी, श्रीमती कुमुद देवी, श्री सुनील सिपानी, श्रीमती श्रद्धा सिपानी, श्री पुनीत सिपानी द्वारा संचालित होने वाले समता समग्र आरोग्यम फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन सुश्रावक श्री राजेन्द्र गोलछा ने किया। इससे पूर्व केन्द्रीय कार्यालय में श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ की ओर से महत्तम महोत्सव मनाया गया। जहां,अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम रांका ने फिजियोथैरेपी सेंटर के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से स्थायी सामाजिक प्रकल्प के 9 बिन्दुओं के अंतर्गत एक कार्य समाज के भामाशाहों के माध्यम से किया गया है। इस कार्य के लिए समता मनीषी स्व.श्री सोहनलाल सिपानी के परिवारजनों की जितनी भी सराहना की जाए, कम ही कही जानी चाहिए। साथ ही कहा कि महापुरुषों की साधना का हम पर बहुत ऋण रहता है। उनके ऋण को हम उतार नहीं सकते, ऐसे महापुरुषों का हम स्वर्णीम महोत्सव मना रहे हैं। सेवा के प्रति इनकी सोच से यह एक सपने का साकार होने जैसा कार्य आज यहां पर हुआ है। यह फिजियोथैरेपी सेंटर गरीब, कमजोर, असहाय, मध्यमवर्गीय हो या उच्च वर्गीय, सब के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। यहां पर आने वाले किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधियों का पता लगाने के लिए विश्व स्तरीय मशीनों से जांच कर उनका इलाज किया जाएगा। महत्वपूर्ण यह कि यह संपूर्ण कार्य विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों की देखरेख में नि:शुल्क किया जाएगा। इससे असाध्य रोगों से पीडि़त रोगियों को अकल्पनीय लाभ मिलने वाला है। इस अवसर पर गीताजंली हॉस्पिटल के हैड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. पल्लव भटनागर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फिजियोथैरेपी सेंटर की विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही बताया कि इस सेंटर का संचालन डॉ. नेहा जैन (न्यूरो), डॉ.ऋतिका गोलछा द्वारा एवं डॉ. पल्लव भटनागर (फिजियोथैरेपिस्ट) तथा डॉ. आशीष जैन (फिजियोथैरेपिस्ट) के निर्देशन में किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में रोगियों के लिए लाए गए उपकरणों की विशेषता से अवगत कराया और अच्छे ईलाज की प्रतिबद्धता का भरोसा उपस्थितजनों को दिलाया।
कार्यक्रम में महत्तम महोत्सव के अंतर्गत श्री राजेन्द्र गोलछा, डॉ. पल्लव भटनागर, डॉ. आशीष जैन, श्री विमल सिपानी सहित गणमान्यजनों का शॉल ओढ़ाकर, तिलक लगाकर, मोतियों की माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महिला मण्डल की ओर से ‘नवकार मंत्र है प्यारा…..’ गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का सम्मान गणमान्यजनों द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!