बीकानेर, 18 अक्टूबर। शहीद अमरचंद बांठिया स्मृति प्रन्यास ने नगर निगम बीकानेर के साथ अनुबंध करते हुए भीनासर स्थित सार्वजनिक उद्यान को गोद लेकर उसे जनउपयोगी बनाने का निर्णय लिया है। प्रन्यास के संयोजक संतोष बांठिया ने बताया कि उद्यान के सौन्दर्यकरण के तहत वृक्षारोपण, रंग-रोगन, भ्रमण पथ का निर्माण आदि कार्य किये जायेंगे।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा अनुमोदित इस अनुबंध के अंतर्गत तीन वर्षों के भीतर उद्यान का नवीनीकरण व सुसज्जीकरण कर इसे जनहित में उपयोगी बनाया जायेगा।
Add Comment