NATIONAL NEWS

शहीद स्मृति संस्थान बीकानेर की ओर से “एक शाम शहीदों के नाम” नागरी भंडार के महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। शहीद स्मृति संस्थान बीकानेर की ओर से लालजी होटल के समीप नागरी भंडार के महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सीडीएस श्री विपिन रावत और उनके साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के आयोजक शेख उस्मान हारुन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थे तथा अध्यक्षता शेख लियाकत अली ने की । जबकि विशिष्ट अतिथियों में भारत प्रकाश श्रीमाली, मुनेंद्र अग्निहोत्री और ललित मोहन शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के गायक कलाकारो सिराजुदीन खोखर ,नीरज स्वामी, जवाहर जोशी दिनेश चावरिया, कुलदीप , शैलेंद्र चौहान, दलजीत सिंह ,महेश खत्री ,डॉ पुनीत खत्री ,श्रीमती गोपा मंडल ,नदीम हुसैन आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने सीडीएस बिपिन रावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीडीएस बिपिन रावत देश के पहले सुरक्षा अधिकारी और जिंदादिल शख्स थे।उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश भक्ति के जज्बे को दृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष शेख लियाकत अली लियाकत ने अपनी देश भक्ति कविता “है फिदा तन मन वतन पर जान निसारा करते हैं ” से माहौल को देश भक्ति रंग में रंग दिया। कार्यक्रम की आयोजक व संस्था अध्यक्ष शेख उस्मान हारुन ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!