NATIONAL NEWS

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करेगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की बैठक नाथूसर बास स्थित दीपक कुंज में आयोजित की गई । बैठक में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 जो की 19 मई 2024 को आयोजित की जाएगी के बारे में चर्चा की गई । जेठमल शर्मा ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा राजस्थान प्रदेश की सामान्य ज्ञान की जानकारी हो । रविन्द्र शर्मा ने कहा कि आरपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए पहले पात्रता परीक्षा होती है इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी को ही आगे होने वाली संबंधित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होती है । इस परीक्षा में राजस्थान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए जो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जारही है उसमें राजस्थान से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे । आर के शर्मा ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए विद्यार्थियों को बुकलेट दी जा रही है इसमें कक्षा 8 एवं ऊपर की कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थियों को शुरू से सामान्य ज्ञान का अच्छा नॉलेज हो । महेश भोजक ने कहा कि इस प्रयास से आरपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा समाज के विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी । यह समाज के विद्यार्थियों के हित के लिए है अत: है ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसमें भाग लेने के लिए बच्चों केअभिभावकों से आग्रह किया जाएगा कि वे अपने बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें । इस दौरान आनंद शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, विजयशंकर शर्मा व दीपक शर्मा ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन गोपाल शर्मा (सूर्य मंदिर) ने की ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!