
बीकानेर ।शार्दुल क्लब बीकानेर में समर कैंप बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया ।इसमें प्रतियोगिता में को 2 चरण में आयोजित किया गया ।प्रथम चरण में जिन प्रतियोगिताओं प्रतियोगियों ने भाग लिया उनमें से चार टीमों ने क्वालीफाई किया। उसके बाद वह मुख्य ड्रॉ में आई उसके बाद द्वितीय चरण के के मैच आयोजित किए गए जो 2 तारीख से लेकर 5 सितंबर तक आयोजित हुए।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता डबल की प्रतियोगिता थी इसके अंदर 4 टीमों ने संयुक्त रूप से से भाग लिया भानु प्रताप और डॉक्टर हेमंत जेपी सिंह और डॉ विकास गुप्ता रोहित खन्ना डॉक्टर बी सी घीया वीरेंद्र सिंह राठौड़ भूषण अरोड़ा इनमें से 2 टीमें फाइनल में प्रवेश कर गई ।वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,भूषण अरोड़ा तथा दूसरी टीम थी भानु प्रताप सिंह और डॉक्टर हेमंत की। जिसमें भूषण अरोड़ा और वीरेंद्र सिंह टीम विजेता रही।इस प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरस्कार बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार द्वारा द्वारा दिए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार अरोड़ा ने की ।विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद बिनानी ,डॉक्टर बी सी घीया थे। इस प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र दिए गए।













Add Comment