NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पबद्ध है राज्य सरकार: डॉ. कल्ला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 5 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को नत्थूसर गेट के बाहर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नं. 6 का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 92 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त करमीसर, श्रीरामसर, सुजानदेसर व अक्कासर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसे आदर्श डिस्पेंसरी के रूप में स्थापित किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यहां सभी उपकरणों की व्यवस्था करें।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुक्ताप्रसाद एवं गंगाशहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए साढे चार-साढ़े चार करोड़ रूपी स्वीकृत किए गए हैं। इन केंद्रों पर 1.5-1.5 करोड रुपए की राशि के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में भामाशाह मूंधड़ा परिवार के सहयोग से 39 करोड़ रुपए की लागत से मेडिसिन विंग बनवाई जा रही है। डॉ कल्ला ने योग व व्यायाम का महत्व बताया। कार्यक्रम पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के सान्निध्य में किया गया। पुजारी बाबा ने कहा कि इस डिस्पेंसरी के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आसानी से इलाज मिल पाएगा। इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन करवाया व शिला पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, कन्हैयालाल कल्ला, महेंद्र कल्ला, मनोहर किराडू, बंशीलाल आचार्य, शिव शंकर बिस्सा, बृजराज जोशी, के के छंगाणी, तहसीलदार कालूराम पड़िहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ. ओ. पी. चाहर, स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, डॉ विजय शंकर बोहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश कलवानी ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!