बीकानेर। मंत्रालयिक कर्मचारियों के उच्च पदो की पत्रावली मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हुई अनुमोदित करने पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने आभार जताया। मंत्रालयिक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक कमलनारायण आचार्य ओर 2013 में हुए सरकार से समजोता ओर वार्ता सदस्य मदन मोहन व्यास 2013 की संघर्ष समिति के सदस्य राजेश व्यास ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया संघ के प्रदेश प्रमशर्क अनूप नलावत राजेन्द्र शर्मा राजेन्द्र मीणा राजाराम यादव जो कि मंत्रालयिक महासंघ मूल के प्रदेश पदाधिकारी भी है उन्होंने भी आभार व्यक्त किया है नवरत्न जोशी राजेश व्यास ओम विश्नोई उपाध्यक्ष मनीष शर्मा अब्बास अली शैलेश सक्सेना सहित सभीजिला अध्यक्ष ने भी आज सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कनिष्ठ सहायक का ग्रेड पे 3600 करने की मांग भी शीघ्र पूरी करने की आशा व्यक्त की गई
संघ लगातार नवपद सृजित करने की मांग लगातार करता रहा है इस हेतु संघ द्वारा संघर्ष समिति 2013 का निर्माण भी नागौर में संघ के मंच पर हुआ था हमने उसके बाद भी सभी को एक करने के प्रयास किये बड़ा आंदोलन हुआ मंच पर माननीय मुख्यमंत्री जी तत्कालीन काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी आये समजोता हुआ उसकी क्रियान्वयन होने में बहुत संघर्ष करना पड़ा है माननीय शिक्षा मंत्री कल्ला जी ने हमारी माँग को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा संघ सभी का आभार व्यक्त करता है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ केकड़ी में संघर्ष समिति के भी साथ रहे है महासंघ मूल के भी अनशन को समर्थन किया हम उन सभी को साधुवाद देते है कि संघर्ष कर रहे है लेकिन वरिष्ठ सहायक के 8500 पद कम करके 8500 उच्च पद आवंटन किया जाना न्याय संगत नहीं है पद याथवात ही रहे कमी नहीं हो जबकि सचिवालय संघटन ने ऐसा नहीं होने दिया था वो वित विभाग से भी अड़ गये जबकि महासंघ ने सरेंडर कर दिया । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ तो विभागीय संघ है फिर भी सबसे बड़े विभाग और संघ के नाते हम लगातार ग्रेड पे 3600 ओर नये पदों के सृजन के लिये लगातार संघर्ष करेगे सभी कनिष्ठ सहायक ओर सहायक कर्मचारीयो को पदोन्नति के अवसर में बहुत नुकसान हुआ है। ये बड़ी सोचनीय बात है कनिष्ठ लिपिक एवं वरिष्ठ लिपिक के पद कम करना संवर्ग के साथ अन्याय है 2013 में समझौता पदोन्नति पदों को सृजित करने का था । संधर्ष समिति के ज्ञापन में भी मांग संख्या 3 में स्पष्ट उल्लेख किया गया है ।*
फिर भी कुछ लाभ मिला है सरकार से लगातार संवाद स्थापित करने सभी संघो को एक कर एक मंच पर लाने एकता स्थापित करने के लिये संघ प्रयासरत रहेगा ।
हनुमानगढ से अमरजीत धौलपुर से गोपाल अवस्थी सिरोही से इंदरजीत सिंह पाली से राजेश जोशी नागौर रामस्वरूप विश्नोई भीलवाड़ा के शिवराज आचार्य अजमेर के वर्धमान जैन महेंद्र सिंह चौधरी बीकानेर अविकान्त पुरोहित गिरिराज हर्ष नीरज भटनागर रविन्द्र पुरोहित जैसलमेर से दुर्जन सिंह जोधपुर के शिवकुमार कल्ला राधेश्याम थानवी फलोदी के दिनेश जोशी कमलेश व्यास जोधपुर अभिषेक राघव बारा के अजमेर से मनोज वर्मा शौकत अंसारी राजसमन्द से सुरेश जी अलवर से मुकेश शर्मा पोकरण अजय केवलिया जोधपुर आईदान सिंह जैसलमेर कोटा मनोज श्रगी कमलेश जी पाली मुकेश बोहरा आशीष दिर्वेदी बांसवाड़ा सिरोही इंदर सिंह चुरू प्रकाश शर्मा सम्भाग अध्यक्ष प्रवीण गहलोत प्रदेश परामर्शक विष्णु पुरोहित ने भीआभार जताया ।

Add Comment