NATIONAL NEWS

शिवलिंग तिरंगा रंगों में अदभुत अनोखा अनूठा करने वाले कलाकार लिम्का बुक रिकॉर्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 17 अगस्त 2024 देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है और सावन का महीना का पवित्र महीना अंतिम चरण में है आगामी सोमवार सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार जहां शिवालियों में बम बम भोले की गूंज भक्ति श्रद्धा के साथ गूंज रही है.। स्वाद बीकानेर के धनी बीकानेर लिम्का बुक रिकॉर्डर धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा सदैव अनोखा और अनूठा प्रयास करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं आज भी उन्होंने बर्फ से शिवलिंग वह भी तिरंगा कलर में बनाया। साक्षात शिवलिंग के मूर्ति रूप और उसमें तिरंगा रंग बड़ा ही मनमोहक और आकर्षित करने वाला था। धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया की अधिकांश शिवलिंग बर्फ को घिसकर बनाए जाते हैं जबकि मैंने इसे कड़ी मेहनत से सांचे में जमा कर तिरंगा कलर दिया है शिवलिंग के मध्य में काले रंग का सर्प विराजमान है। यह महादेव की असीम कृपा है कि मेरी मेहनत सफल हुई । इस कार्य में लव अग्रवाल अनन्या अग्रवाल राजू भार्गव पुलकित गुप्ता तन्वी अंजू अग्रवाल सोनू कंचन अग्रवाल सभी ने सहयोग किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!