GENERAL NEWS

शैक्षणिक विकास के भागीरथ भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा को मिला राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर।सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति श्यामसुन्दर सोनी तनिष्क ने बताया कि ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये महत्त्वपूर्ण सरोकारों हेतु संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सुखाड़िया रंगमंच सभागार उदयपुर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, शिक्षामंत्री मदन दिलावर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के कर कमलों से राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया | श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढावा देते हुए नापासर में देशनोक रोड़ स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में पूर्व में 50 लाख रूपये की लागत से 5 कमरे व फर्नीचर और बरामदा बनवाया गया था | तदोपरान्त यह स्कूल बारहवीं में क्रमोन्नत हो गया तो यहाँ कमरों की आवश्यकता हुई तो ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने यहाँ पर 40 लाख की लागत से 3 कमरे और बनवाए जिसे अभी हाल ही में दिनांक 11 जुलाई 2025 को शिक्षामंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में सरकार को सुपुर्द कर दिया गया था | इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविध्यालय जयपुर के निदेशक प्रो. वाई.एस. रमेश, श्री शम्भु पंच अग्नि अखाड़ा बांसवाड़ा महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संस्कृत शिक्षा आयुक्त प्रियंका जोधावत तथा संभागीय आयुक्त उदयपुर प्रज्ञा केवलरमानी आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!