
श्रीनगर। श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके के एक सरकारी स्कूल में आतंकवादी हमले में दो शिक्षकों की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार नागरिकों को निशाना बनाने की ये हालिया घटनाएं यहां भय, सांप्रदायिक वैमनस्य का माहौल बनाने के लिए की जा रही हैं। यह स्थानीय लोकाचार और मूल्यों को निशाना बनाने और स्थानीय कश्मीरी मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि कश्मीर में मूर्खतापूर्ण बर्बर इस्लामी आतंकवादी हमले में आज मारे गए दो पीड़ितों के नाम सुपिन्दर कौर और दीपक चंद हैं। सुपिन्दर कश्मीर के बडगाम से हैं जबकि दीपक जम्मू के पटोली मैंगोट्रियन से हैं।
उन्होंने कहा कि यह पाक में एजेंसियों के निर्देश पर किया जा रहा है।

Add Comment