बीकानेर। श्रीमाली महिला मंडल कार्य कारिणी द्वारा 9/3/2025 को बैणीसर बारी स्तिथ कुल देवी महालक्ष्मी के प्रांगण में श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा आज धूम धाम से फाग उत्सव मनाया गया। सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। भगवान कृष्ण के होली से जुड़े गीत गाये व प्रेरक खेल खेले जिसमे समाज की महिलाओं ने जमकर हिस्सेदारी की। समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा दवे ने बताया कि सभी ने मिलकर राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जिसमे श्रीमती वर्षा एवं शकुंतला ने राधा कृष्ण का रूप धारण किया।
सांस्कृतिक मंत्री डॉ रितु श्रीमाली ने सभी को होली की बधाई देते हुए सभी भारतीय त्यौहार को पूर्ण शालीनता के साथ मनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में श्रीमाली समाज महिला मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रीमाली महिला मण्डल ने ‘राधा कृष्ण’ के साथ खेली फूलों की होली

Add Comment