बीकानेर। बाल – विकास हेतु प्रतिबद्ध अभिनव शैक्षणिक संस्थान श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा करुणा क्लब और इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पारंपरिक खेल उत्सव धाड़ – धुक्कड़ का समापन शुक्रवार को सतोलियो खेल के साथ हुआ। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक इस पांच दिवसीय खेल उत्सव में विभिन्न टीम स्पर्धाएं एवं व्यक्तिगत खेल के आयोजन किए गए। सभी विजयी टीमों और खिलाड़ियों को विद्यापीठ द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। सतोलियो खेल में नीरज चौपड़ा टीम एवं गीता फोगाट टीम ने जीत हासिल की। इसी तरह से बोरी दौड़ में राधेश्याम बिश्नोई, दुर्गेश भादाणी, विनायक राजपुरोहित, आदित्य चौधरी, डूंगर सोनी और तपस्या कच्छावा विजयी रहे। धाड़ – धुक्कड़ के चौथे दिन गुरुवार को हुए लंगड़ी टांग व्यक्तिगत स्पर्धा में पार्वती, आदित्य चौधरी, ज्योति राजपुरोहित ने बाजी मारी। रूमाल झपट्ट टीम स्पर्धा में मीरा बाई चानू एवं नीरज चौपड़ा टीम ने पहला स्थान हासिल किया। रूमाल झपट्ट खेल की व्यक्तिगत स्पर्धा में सरिता उपाध्याय ने प्रथम एवं तपस्या कच्छावा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।पी एम मोदी की मातुश्री हीरा बेन को दी श्रद्धांजलिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मातुश्री हीरा बेन के देहावसान हो जाने पर उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए धाड़ – धुक्कड़ के समापन अवसर पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।





Add Comment