NATIONAL NEWS

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विषय के विद्यार्थियों ने दिनांक 1.11.2023 को नवेली लिग्नाईट कॉरपोरेशन की लिग्नाईट माइन्स बरसिंहसर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान माइन्स के भूगर्भवेता ने इस दल को माइन्स प्रकिया, खुदाई के नियम तथा लिग्नाइट सप्लाई चैन सिस्टम के बारे में पूर्ण जानकारी दी। ।

इसके साथ महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कस्वॉ ने भी छात्रों को माइन्स प्रक्रिया तथा वहीं पास में स्थित लिग्नाइट आधारित बिजली संयंत्र की पूर्ण प्रक्रिया समझायी। इस भ्रमण में महाविद्यालय स्टाफ डॉ. सतपाल मेहरा का सराहनीय सहयोग रहा। सभी छात्रों ने वहाँ के अधिकारियों से मुलाकात की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया तथा प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण का महत्व बताया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!