श्री सांवलिया जी में दो महीने बाद खुला भंडार:पहले दिन 11.34 करोड़ रुपयों की हुई काउंटिंग, गिनती के साथ सोने-चांदी का तौल भी बाकी
श्री सांवलिया जी मंदिर में आज शनिवार को भंडार खोला गया। भंडार से निकली राशि की काउंटिंग की गई।
श्री सांवलिया जी मंदिर में शनिवार को भंडार खोला गया। भंडार से निकली राशि की काउंटिंग की गई। पहले दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती हुई है। रविवार को अमावस्या होने के कारण गिनती अब सोमवार को की जाएगी। बता दे कि इस बार दो महीने बाद भंडार खोला गया है। दीपावली से एक दिन पहले चतुर्दशी होने के कारण भंडार नहीं खोला गया था। फिलहाल काउंटिंग और सोने-चांदी का तौल बाकी है।
सोमवार को होगी अगली काउंटिंग
मंडफिया स्थित मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में शनिवार सुबह राजभोग की आरती के बाद भंडार खोला गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालक और एडीएम (प्रशासन) प्रभा गौतम, मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, श्रीलाल पाटीदार, अशोक शर्मा, भैरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित मंदिर मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद थे। भंडार से सभी राशि बाहर निकाली गई। इन राशियों की मंदिर मंडल के कर्मचारियों और बैंक कर्मियों की काउंटिंग शुरू की, जो शाम तक चली। पहले दिन 11 करोड़ 34 लाख 74 हजार रुपयों की गिनती हुई। सभी नोट 500-500 रुपए के थे। रविवार को छुट्टी का दिन और अमावस्या की भीड़ को देखते हुए गिनती नहीं की जाएगी। अगली गिनती सोमवार को की जाएगी।
इस दौरान एडीएम, मंदिर मंडल के पदाधिकारी, कर्मचारी सभी मौजूद रहे।
बदलना पड़ा था दानपात्र
दीपावली के पहले दिन चतुर्दशी होने के कारण भंडार नहीं खोला जाता है। इस बार 2 महीने बाद दानपात्र खोला गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 30 से 40 करोड़ रुपए की दानराशि निकल सकती है। पहली बार ऐसा हुआ है कि मंदिर में रखे आगे और पीछे के दानपात्र फुल हो जाने के कारण दूसरा दानपात्र लगाया गया हो। फिलहाल अभी सोने-चांदी का तौल भी नहीं हुआ है।
Add Comment