GENERAL NEWS

श्री सिद्धा महिला समूह सेवा भारती जयपुर ने छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। श्री सिद्धा महिला समूह सेवा भारती जयपुर ने लॉज जेवियर्स एवं फीडिंग मील वेन्स की टीम के सदस्यों के सहयोग से सेवा धाम विद्यालय के बस्ती से पढ़ने आ रहे प्राथमिक छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित गणमान्यों के द्वारा दीप प्रज्वल करने के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने सुंदर तरीके से दीप मंत्र एवं प्रार्थना गाई, डॉ. दिव्या वालिया ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, डा. प्रियल ने बम-बम बोले गीत पर सभी बच्चों को खड़ा कर एक्शन गीत करवाया जिसमें सभी ने आनंद लिया। आखिर में सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई एवं किशोरी बालिकाओं एवं बस्ती की महिलाओं को लगभग 300 सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा बच्चों को, खेल-खेल में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया इस हेतु प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार के लर्निंग टॉयज एवं गेम्स विद्यालय में डोनेट किए गए। इन खिलौने के माध्यम से सभी छात्र-छात्राएं खेल-खेल में सीख पाएंगे अर्थात लर्निंग बाय प्लेयिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्तर के प्रथम कक्षा से लेकर पंचम कक्षा तक के विद्यार्थियों को सीखने में ये सभी गेम्स मदद करेंगे । उसके बाद डॉक्टर राकेश कालरा ने विद्यालय में पढ़ रहे बस्ती के बच्चों के बारे में एवं विद्यालय के इतिहास के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों एवं उनकी माताओं को बालिकाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका ने किया एवं इसमें मुस्कान, श्वेता ,डॉक्टर आर्य, पंकज जी आदि विभिन्न सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!