संजीव स्वामी होंगे नए कोतवाल:सदर चित्तौड़गढ़ की कमान अब गजेंद्र सिंह के हाथों, पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव
चित्तौड़गढ़
प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अब पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने 17 सीआई, 22 एसआई, 61 एएसआई और 56 हेड कांस्टेबलों के ट्रांसफर किए। लंबे समय से कई अधिकारी इस ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे। वहीं, जिला मुख्यालय के कोतवाली और सदर थानाधिकारियों के ट्रांसफर के बाद इस पद पर अधिकारी नियुक्त किए जाने का इंतजार भी अब खत्म हुआ।
सदर और कोतवाली थाने को मिला थानाधिकारी
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में कई फेरबदल किए है। उन्होंने अलग-अलग ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए 27 थानाधिकारी, एक जिला विशेष टीम प्रभारी और ट्रैफिक इंचार्ज को बदला है। थानाधिकारी कोतवाली अध्यात्म गौतम और सदर थानाधिकारी भवानी सिंह के ट्रांसफर के बाद दोनों थाना सेकेंड ऑफिसर द्वारा संभाला जा रहा था। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे संजीव स्वामी को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि गजेंद्र सिंह को कपासन की जगह अब सदर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने 17 सीआई, 22 एसआई, 61 एएसआई और 56 हेड कांस्टेबल का जिले में ट्रांसफर किया है।
इंस्पेक्टर का ट्रांसफर
इंस्पेक्टर मोतीराम सारण को शंभूपुरा से गंगरार, कृष्ण चंद्र बुनकर को भैंसरोड़गढ़ से महिला थाना, संजय शर्मा को चंदेरिया से निंबाहेड़ा सदर, लक्ष्मण सिंह डांगी को भदेसर से जावदा, रतन सिंह को कपासन, श्याम राज सिंह को महिला थाने से रावतभाटा, उदय सिंह को भादसोड़ा से बेगूं, देवेंद्र सिंह को डूंगला से बड़ी सादड़ी, शैलेंद्र सिंह को मानव तस्करी यूनिट से अपराध सहायक, मोहन सिंह को साइबर थाना, रूप सिंह जाटव को गंगरार से मानव तस्करी यूनिट, सुनीता गुर्जर को रावतभाटा से पुलिस लाइन, रायसल सिंह को बड़ी सादड़ी से राशमी लगाया गया।
सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर
सब इंस्पेक्टर धर्मराज मीणा को विजयपुर से चंदेरिया, रविंद्र सेन को निकुंभ से भदेसर, ठाकराराम को शंभूपुरा, घेवरचंद को ज्यादा से डूंगला, राम सिंह को बस्सी से मंगलवार, जयेश पाटीदार को पुलिस लाइन से बस्सी, पन्नालाल को पुलिस लाइन से विजयपुर, कैलाश चंद्र पालीवाल को भूपालसागर से साडास, आजाद पटेल को पुलिस लाइन से कनेरा, शीतल गुर्जर को पुलिस लाइन से मंडफिया, तुलसीराम आचार्य को भूपालसागर, भगवत सिंह को सदर निंबाहेड़ा से अकोला, प्रेम सिंह को राशमी से पारसोली, अर्जुन सिंह को भादसोड़ा थानाधिकारी के रूप में लगाया गया। देवेंद्र कुमार को पारसोली से कोतवाली निंबाहेड़ा थाने में, भंवर सिंह को पुलिस लाइन से निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में, महेंद्र सिंह को साडास से सदर चित्तौड़गढ़ थाने में, नाथू सिंह को कनेरा से सदर चित्तौड़गढ़ थाने में, उदयलाल को अकोला से सदर निंबाहेड़ा थाने में, मधु कंवर को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने में लगाया गया। इसके अलावा रतनलाल को जिला विशेष टीम के प्रभारी और नारायण सिंह को यातायात प्रभारी के रूप में लगाया गया।
Add Comment