NATIONAL NEWS

संयुक्त किसान मोर्चा प्रथम चरण के आह्वान पर सिंचाई पानी, अघोषित बिजली कटौती व बीमा क्लेम सहित कई मांगों को लेकर आज उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष चौथे दिन भी धरना रहा जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।संयुक्त किसान मोर्चा प्रथम चरण के आह्वान पर सिंचाई पानी, अघोषित बिजली कटौती व बीमा क्लेम सहित कई मांगों को लेकर आज उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष चौथे दिन भी मोर्चा के अध्यक्ष कामरेड लालचंद भादू के नेतृत्व में महापड़ाव जारी रहा । धरने में वरिष्ठ किसान नेता प्रभूदयाल सारस्वत, व पूर्व प्रधान गोविन्द गोदारा कोंग्रेस पीसीसी सचिव डॉ० राजेन्द्र मुंड, पूर्व लूनकरणसर सरपंच रफीक मालावत, आरएलपी नेता धर्मवीर गोदारा, एडवोकेट महिपाल सारस्वत, ख्यालीराम सुथार, कामरेड हुकमाराम पोटलियां, का०मागीलाल गोदारा, तोलाराम गोदारा, जगदीश जी जयाणी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी होने पर जमकर निशाना साधा मंच संचालन कामरेड रघुवीर सिंगाठीया ने किया। वहीं आज सयूंक्त किसान मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर एमएसपी खरिद की गारंटी कानून बनाकर लागु करने व डॉ० स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने व स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का एनएच 62 पर पुतला दहन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान मोजूद रहे। वहीं नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रजापत के नेतृत्व में रोझां, फुलदेसर, सहनिवाला, उदाणा, कांकड़वाला ,बडेरण, भाडेरां की चक ढाणीयो में प्रचार प्रसार कर चक्काजाम को सफल बनाने के लिए अपील की वहीं व्यापार मंडल लूनकरणसर, व पेस्टिसाइड व्यापारी यूनियन सहित कई सामाजिक संगठनों ने सयूंक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन दिया व अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का विश्वास दिलाया। वहीं अनुपगढ जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश जी विशनोई, व एडवोकेट प्रदीप जी विशनोई ने पड़ाव स्थल पर पहुंच कर सम्बोधित किया। यह जानकारी मोर्चे के कामरेड रामप्रताप पटीर ने प्रेस नोट जारी कर बताया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!