GENERAL NEWS

सकल मनोकामना एवं विश्वशांति के लिए बनाये जा रहे है सवालाख पार्थिव शिवलिंग..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर।सावन मास में बीकानेर शिवमय हो जाता है। छोटी काशी की पहचान रखने वाले बीकानेर में सावन मास में शिव भक्त अपने आराध्या को अपने-अपने ढंग से पूजते है। कोई शिव पूजा-अर्चना में लीन हो जाता है, तो कोई पार्थिव शिवलिंग निर्माण जैसे महापुण्य के कार्यों में लग जाता है। मन्दिरों, बगेचियों या घरों में सभी स्थानों पर शिव भक्ति की अलग ही छटा हमें देखने को मिलती है।
इस शिवभक्ति से मानेष्वर महादेव मन्दिर कैसे अछूता रह सकता है। नत्थुसर गेट के अन्दर स्थित भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर मानेश्वर महादेव मन्दिर में पंडितों द्वारा सवालाख पार्थिव षिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है। मानेश्वर महादेव मंदिर में पं. चंद्रशेखर श्रीमाली एवं पं. अमित ओझा के सान्निध्य में सवालाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान आरम्भ हो गया है। इस अनुष्ठान का मूल उद्देश्य सकल मनोकामना, आरोग्य एवं विश्व शांति हेतु किया जा रहा है।
पं. हनुमान श्रीमाली ने बताया कि शिव महापुराण में पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्त्व बताया गया है। इन शिवलिंगों को मनवांछित मनोकामना पूर्ण करने हेतु विशेष रूप से बनाया जाता है तथा दिनभर बने शिवलिंगों पर सायं कालीन रूद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना की जाती है।
संजय श्रीमाली के अनुसार पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए तीर्थ स्थल की मिट्टी उपयोंग मे ली जानी चाहिए इस हेतु कोलायत तालाब की पवित्र मिट्टी लाकर उसमें भस्म, गाय का गोबर, गंगाजल एवं घी आदि मिलाकर मिट्टी को तैयार किया जाता है तथा उससे अंगुल मात्र शिवलिंग बनाए जाते है।
मानेश्वर महादेव मन्दिर में के मुख्य पूजारी पं. चंद्रषेखर श्रीमाली ‘कालू महाराज’ ने बताया कि पूरे सावन मास में इन पार्थिव शिवलिंगों के निमार्ण किया जाएगा तथा इन शिवलिंगों का विसर्जन हरिद्वार में स्थित गंगा नदी में विधिविधान से किया जाएगा।
सवालाख पार्थिव शिवलिंग पं. चंद्रशेखर श्रीमाली, पं. अमित ओझा, दीपक श्रीमाली, जितेन्द्र व्यास, राजा पुरोहित, ऋषभ पुरोहित, गोपाल दास किराडू, बसन्त श्रीमाली, अजय, पं. प्रदीप श्रीमाली, गिरिराज व्यास, नवरतन श्रीमाली, मणिषंकर, काना, लक्की, अक्षय, राघव, हर्षित पूर्णिमा श्रीमाली, लक्ष्मी, सरिता श्रीमाली, राखी, मणिशंकर, अक्षय पुरोहित, गणेश छंगाणी, बसंत श्रीमाली, नवरतन, लक्की पुरोहित, अजय श्रीमाली, काना, हर्षित, कार्तिक आदि द्वारा बनाए जा रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!