NATIONAL NEWS

सत्यप्रकाश कस्वां होंगे बाड़मेर के नए एडीएम:48 दिन बाद फिर से समदरसिंह भाटी होंगे बाड़मेर एसडीएम, 7 RAS अधिकारी आए, 3 गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सत्यप्रकाश कस्वां होंगे बाड़मेर के नए एडीएम:48 दिन बाद फिर से समदरसिंह भाटी होंगे बाड़मेर एसडीएम, 7 RAS अधिकारी आए, 3 गए

बाड़मेर

बीती राजस्थान सरकार ने एक साथ 396 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें बाड़मेर जिले में 7 आरएएस अधिकारी नए आए है। वहीं, तीन आरएएस अधिकारियों का तबादला अन्य जिलों में किए गए है।

बीते कुछ दिनों से रिक्त पड़े बाड़मेर एडीएम पद पर डॉ. सत्य प्रकाश कस्वां को लगाया गया है। एक माह पहले बाड़मेर एसडीएम समदरसिंह भाटी का ट्रांसफर टोंक किया था, लेकिन एक माह बाद दुबारा बाड़मेर एसडीएम पद पर लगाया गया है। बीनू देवल को भी दोबारा बाड़मेर जिले में लगाया गया है।

दरअसल, राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तबादला की सूची आ रही है। नई सरकार बनने के बाद आरएएस अधिकारियों की दूसरी बड़ी सूची जारी हुई है। इसमें प्रदेश में 396 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए है।

48 दिन पहले बाड़मेर एसडीएम समंदरसिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव बीनू देवल का ट्रांसफर अन्य जिलों में किया गया था। लेकिन अब वापस दोनों का ट्रांसफर बाड़मेर जिले में किया गया है। समदरसिंह भाटी को वापस बाड़मेर एसडीएम और बीनू देवल को गडरारोड एसडीएम पद पर लगाया गया है।

बाड़मेर के नए एडीएम डॉ. सत्यप्रकाश कस्वा

बीते दिनों बाड़मेर एडीएम हेमेंद्र नागर का ट्रांसफर जयपुर हो गया था। इसके बाद से पद रिक्त था। अब बाड़मेर एडीएम पद पर डॉ. सत्यप्रकाश कस्वा को लगाया गया है। वहीं चंद्रभान सिंह भाटी को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर लगाया है।

क्र.स.अधिकारी का नामवर्तमान पदनवीन पद
1डॉ. सत्यप्रकाश कस्वांप्राधिकृत अधिकारी जयपुरअतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर
2चंद्रभान सिंह भाटीराजस्व अपील अधिकारी पालीराजस्व अपील अधिकारी बाडमेर
3श्रवण सिंहउपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकारी जोधपुरसचिव नगर विकास न्यास बाड़मेर
4अनिल कुमारउपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेरउपखंड अधिकारी रामसर बाड़मेर
5केशव कुमार मीनाउपखंड अधिकारी भानियाना जैसलमेरउपखंड अधिकारी गुड़ामालानी
6समदर सिंह भाटीउपखंड अधिकारी निवाई टोंकउपखंड अधिकारी बाड़मेर
7बीनू देवलउपखंड अधिकारी चितौड़गढ़उपखंड अधिकारी गडरारोड

इन अधिकारियों का तलाबला बाड़मेर से अन्य जिलों में किया गया

बाड़मेर एसडीएम गोपाल जागिड़ का एक माह पहले ही ट्रांसफर कर बाड़मेर लगाया था। लेकिन अब इनका ट्रांसफर जोधपुर कर दिया गया है।

क्र.स.अधिकारी का नामवर्तमान पदनवीन पद
1रामजी भाई कलबीउपखंड अधिकारी गुड़ामालानीउपखंड अधिकारी भानियाना जैसलमेंर
2गोपाल जागिड़उपखंड अधिकारी बाड़मेरउपखंड अधिकारी ओसियां जोधपुर
3पूरण कुमार शानीउपखंड अधिकारी रामसरउपखंड अधिकारी रायपुर ब्यावर
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!