सनकी पिता द्वारा मासूम पुत्र की दरिंदगी से हत्या
बीकानेर। सनकी पिता द्वारा अपने सात वर्षीय पुत्र की दरिंदगी से हत्या का सनसनीखेज मामला कोलायत थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। कोलायत थाना क्षेत्र के सियाणा भाटियान के मूलाराम मेघवाल ने अपने सात वर्षीय पुत्र मोहनराम को घर में बनी पानी की डिग्गी में फेंक दिया। साइको पिता यहीं नहीं रुका उसने ऊपर से भारी पत्थर भी उसपर फेंका जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के वक्त मूलाराम का परिवार सो रहा था।
थानाधिकारी अजय कुमार के अनुसार मूलाराम सनकी किस्म का आदमी है। दो साल पहले उसने अपनी पत्नी का पैर भी तोड़ दिया था। जिसके बाद पत्नी ने उससे तलाक ले लिया। तलाक के बाद मूलाराम का एक बेटा पत्नी के साथ चला गया जबकि दूसरे को मूलाराम को सौंपा गया। मूलाराम काम धंधा नहीं करता है। कुछ समय पहले उसने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। पुलिस द्वाराआरोपी को राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है।
मूलाराम अपने पिता ,भाई भाभी आदि परिवार जनों के साथ ही रहता है तथा वारदात के समय सब लोग सो रहे थे।
कोलायत पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा302 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
Add Comment