
जयपुर। सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूज़िक आर्ट एन्ड कल्चर की ओर से जाने माने पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स गांधी नगर जयपुर में “शेड्स ऑफ किशोर कुमार शीर्षक से फिल्म संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
“सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एन्ड कल्चर की ओर से आयोजित इस संगीत संध्या में कोटा से महेन्द्र चौहान प्रांगल चौहान, ग्वालियर से डॉ मुकुल तैलंग, जयपुर से राजेश गोस्वामी, सुरेन्द्र विजयवर्गीय लक्षमण वाधवानी, विष्णु वाधवानी, डॉ रूचि गोस्वामी, प्रियांक अग्रवाल, गौरव शर्मा, अन्जू सुखीजा, समीर भटनागर, डॉ जयोतिमा सक्सैना, अनुपम माहेश्वरी, पायल आचार्य, अरीना चटर्जी, अनन्या गोस्वामी, तिथि गोस्वामी, पदमा डे, प्रांगल चौहान एवं प्रबोध गोस्वामी ने किशोर कुमार के बेहतरीन नगमों को अपनी आवाज़ दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकुल तैलंग ने किया।
इस संगीत संध्या में ऑनररी गैस्ट के तौर पर महेन्द्र चौहान सचिव, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स गांधी नगर जयपुर ने शिरकत की। इस मौके पर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा संगीत एक सतत साधना है एवं सप्तक ने संगीत के क्षेत्र में गुणवत्ता के मापदंड स्थापित किये हैं। उन्होंने सप्तक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुसंयोजित कार्यक्रम की सराहना
की एडमायर इवेन्ट्स, जयपुर के फाउंडर गौरव शर्मा की ओर से सभी को स्मृति चिन्ह दिये गए। इस मौके पर ऑनररी गैस्ट महेन्द्र चौहान के संयोजन में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स गांधी नगर जयपुर में बीस पेड़ लगाए गए।
‘सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक, आर्ट एन्ड कल्चर के प्रेसीडेन्ट राजेश गोस्वामी ने बताया की इस ग्रुप का मुख्य उद्देय संगीत की विभिन्न विधाओं (गायन, वादन एवं नृत्य) में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं को निखारना एवं उन्हें एक मंच प्रदान करना है। सप्तक संस्था के एडवाइजर डॉ मुकुल तैलंग के अनुसार सप्तक संस्था संगीत, कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्य कर रही है एवं सभी आयु वर्ग के संगीत प्रेमियों को विभिन्न विधाओं से भी अवगत कराने का कार्य कर रही है।















Add Comment