NATIONAL NEWS

समसा कार्यालय बीकानेर की माँग सहित 11 सूत्री मांगपत्र को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर ने दिया 26 मई को शिक्षा निदेशालय में धरने का नोटिस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। शिक्षा मंत्री से लम्बी वार्तायें ज्ञापन, उनके द्वारा प्रशासन को बार बार निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कार्यवाही के निर्देशों के बाद भी संघ के मांग पर पत्र पर समुचित कार्यवाही नही करने से संघ के कार्यकताओ मंत्रालयिक कर्मचारी सहायक कर्मचारी निजी सहायकों स्टेनो ने रोष उतपन्न हो गया है । राजस्थान के सबसे पुराने और बड़े संघ ने शिक्षा निदेशालय में 26 मई 2022 गुरुवार को सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है । संघ द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिये ग्रेड पे 3600 के लिये सकल्प यात्रा से पूर्व धरने देकर प्रशासन को लोकतांत्रिक तरीके से बताना चाहता है कि पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग सबसे बड़ा विभाग है और 11 सूत्रीय मांगे पर कार्यवाही नही करने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन का आगाज किया जाएगा
नवक्रमोन्नत स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की व्रद्धि सहित राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रशासनिक अधिकारी तक के पदों के लिये विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाया जाकर स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की महती आवश्यकता को बताया ।

संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्रों पर इस प्रकार रहा जिसमे राज्य में समसा का सम्पूर्ण कार्य मुख्यालय बीकानेर स्थानांतरित किया जावे।
,राज्य के समस्त शिक्षा कार्यालयों में अध्यापकों के पद समाप्त करने शिक्षक पदों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदों पर भेजा जावे कार्य की अधिकता होने पर वहां मंत्रालयिक कार्मिकों को ही लगाया जावे।
पीईईओ कार्यालयों में अतिरिक्त कार्य को देखते हुए अति0 प्रशासनिक अधिकारी से स0कर्मचारियों के अतिरिक्त पद सृजित करने आवंटन करने की माग की गई है।
प्रांरभिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कर इसका विधिवत कार्य प्रारभ किया जावे । इस हेतु संघ द्वारा पिछले 10 सालों से संघर्ष आंदोलन किया जा रहा है तथा स्वम् मंत्री जी भी इस मुद्दे पर संघ के साथ कलेक्टर कार्यालय पर दिए 5 नवम्बर के धरने में शामिल हो चुके है ।
बीकानेर में पूर्व की भांति समस्त शिक्षा का कार्य पुनः स्थानांतरित किया जावे ।
.सयुक्त निदेशक कार्यालय में चुरू सम्भाग का समस्त रिकॉर्ड तुरत स्थानांतरित किया जावे । वरिष्ठता जुड़ने की बधाई दूर की जावे
मंत्रालयिक कर्मचारी की विभागीय पदोन्नति संस्थापन अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी,अति0प्रशा0अधिकारी, स0प्रशा0अधिकारी, वरिष्ठ सहायक निजी सचिव,अति निजिसचिव एवं निजी सहायक के पदों की डीपीसी तत्काल ओर समयबद्ध करवाई जावे। जबकि पूर्व में संघ के प्रयासों से विभागीय पदोन्नति का समयबद्ध कार्यक्रम भी जारी किया था ।
विभाग में कनिष्ठ सहायक ओर सहायक कर्मचारियों के सीधी भर्ती से नियुक्ति शीघ्र की जावे।
राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंत्रालयिक ओर सहायक कर्मचारियों को शिक्षको की भांति रोडवेज में 50% किराए की छुट सहित अन्य परिलाभ दिए जावे। संघ पिछले 10 सालों से यह मांग कर रहा है।
राज्य के अंग्रेजी विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक
01 वरिष्ठ सहायक 01स0प्रशा0अधिकारी 01अति0प्रशा0अधिकारी
के अतिरिक्त पद सृजित किये जावे ।.उच्च प्राथमिक से माध्यमिक ओर माध्यमिक से उचच माध्यमिक क्रमोन्नत विधालयो में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का आवंटन नही किया जा रहा है क्रमोन्नत माध्यमिक विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ सहायक ओर क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूल में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने की मांग के साथ साथ
राजस्थान के सभी विभागों ने न्यायालय के निर्णय की पालना में नियुक्त 1986 कनिष्ठ सहायक चयनित लिपिकों को शिक्षा विभाग ने अभी तक वरिष्ठता व परिलाभ नहीं दिया गया है उनसे न्यायालय के निर्णय पालना कराई जावे।

शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो के लिये जल्दी की कार्यवाही नही करने ओर पूर्व में भी मुख्यमंत्री कार्यालय से माँग पत्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्यवाही देरी से हो रही है।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!