सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 के परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी उत्तरकुंजी के बाद उपजा विवाद, याची धीतेंद्र कुमार शर्मा ने दी करीब एक दर्जन प्रश्नों के उत्तर को चुनौती, प्रश्न, संख्या – 27,31, 41, 46, 50, 56, 57,65, 83,92,100, 116 को दी है चुनौती, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया- “24.11.2021 को सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती का विज्ञापन हुआ था विज्ञापित, 76 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन हुआ था विज्ञापित, याचिकाकर्ता के उत्तर सही थे जो कुछ प्रश्नों को किया गया डिलीट, याची ने 28.4.22 को जारी प्रथम उत्तरकुंजी पर जताई थी आपत्ति, पर वह नहीं की स्वीकार, 13.05.22 को परिणाम सही नहीं जारी किया गया, अंतिम उत्तरकुंजी में सही उत्तर होते हुए भी गलत माने हैं”

Add Comment