साइबर क्राइम से जंग जीतेगा राजस्थान !
प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित होंगे साइबर पुलिस थाने, थानों के सेटअप के लिए 2.47 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी, गृह विभाग ने थानों के संचालन के लिए गाइडलाइन भी की तैयार, गृह विभाग ने इन थानों के लिए आवश्यक मानवीय संसाधन और उपकरणों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है, सरकार ने प्रति थाना 15 नए पदों के अनुसार कुल 480 नए पदों के सृजन की मंजूरी दी, प्रत्येक थाने में पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, सूचना सहायक और प्रोग्रामर/डाटा एनालिस्ट का एक-एक पद, पुलिस उप निरीक्षक के तीन पद, हेड कांस्टेबल के दो पद तथा कांस्टेबल के पांच पद स्वीकृत किए गए हैं, साइबर थानों के माध्यम से साइबर अपराधियों की धरपकड़, क्रेडिट व डेबिट कार्ड हेराफेरी और बैंक खातों में की जारी वाली हेराफेरी और सरकारी के मामलों की होगी जांच साइटों को हैक करने के मामलों की होगी जांच
Add Comment