बीकानेर। साध्वी श्री हेमलता जी के सानिध्य में भगवान महावीर निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर सभी बच्चों ने घर पर वेस्ट मटेरियल से अपनी कला को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया l
सभी ज्ञानर्थियो को प्रोजेक्ट वर्क के रूप में वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव चीज जो धर्म से संबंधित है बनाकर लानी थी l जिसमें 15 ज्ञानर्थियों ने भाग लिया l सभी बच्चों ने स्वयं प्रयास किया सभी का प्रयास सराहनीय रहा l जिसमें
प्रथम स्थान रीवा भूरा
द्वितीय स्थान पार्थ भूरा
रित्विक भूरा
तृतीय स्थान यश सेठिया
वैभव सेठिया रहे।
ज्ञानशाला संयोजिका शांता भूरा, मुख्य प्रशिक्षिका नीतू रामपुरिया, रेणु बोथरा व अलका नाहटा की उपस्थिति रही।
Add Comment