बीकानेर। शिवाजी कायल, मीडिया प्रभारी, ने आगामी सारस्वत कुंडिया प्रीमियर लीग (SKPL) के समापन समारोह की जानकारी दी। यह आयोजन आगामी दिनों में होगा, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में महाकाल 11 और श्री खाटू श्याम 11 के बीच टक्कर होगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में CA 11 गंगानगर और हरि आशा ग्रुप के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी और SKPL की ट्रॉफी के लिए संघर्ष करेंगी।
समापन समारोह के बारे में ओम जी राजेरा ने बताया कि इस भव्य आयोजन में समाज के भामाशाह और प्रमुख सदस्य उपस्थित रहेंगे। इन प्रमुख अतिथियों में श्री ताराचंद जी सारस्वा MLA श्री डूंगरगढ़, ओम जी ओझाईया, सत्यनारायण जी तावनिया, बृजलाल जी तावनिया, मोहनलाल जी तावनिया T.M. ज्वेलर्स के जयप्रकाश जी तावनिया, शिवरतन जी ओझा, विकास जी ओझा महाजन, रवि शंकर ओझा, CA विजय जी कायल, ओम प्रकाश जी तावनिया किशनासर ,दामोदर जी सारस्वा, सुनील जी तावनिया, हरिराम शास्त्री जी, PA गोविंद ओझा मुंडसर , दिनेश जी, रामावतार राजेंद्र जी कायल, दौलत जी सारस्वा कपूरीसर ,सत्यनारायण जी और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह जी शेखावत प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
यह समापन समारोह खेल और समाज के जुड़ाव का प्रतीक बनेगा, जहां खिलाड़ी, समर्थक और समाजसेवी मिलकर इस ऐतिहासिक खेल महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
Add Comment