बीकानेर। आसाम कोकराझार में होने वाले देश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट “संतोष ट्रॉफी” में बीकानेर सारस्वत कुंडिया समाज के रघुनाथसर कुआं निवासी राहुल ओझा पुत्र लीलाधर ओझा का दूसरी बार और गौतम ओझा पुत्र त्रिभुवन ओझा का प्रथम बार चयन हुआ है । सारस्वत कुंडिया समाज की इन युवाओं की उपलब्धि संपूर्ण बीकानेर के लिए हर्ष का विषय है।
हाल ही में राहुल ओझा का चयन राजकीय सेवा में शारीरिक शिक्षक पद पर हुआ है। राहुल ओझा के बड़े भाई पंकज ओझा भी राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।



Add Comment