*सियासी गलियारों की गपशप*तो क्या सच में नेता प्रतिपक्ष को बदला जाएगा ? और बना दिया जाएगा राज्यपाल या फिर पिछले दिनों मेवाड़ में उनके विरोध में घुली थी रोकने की सियासत भी ?, बात नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की, आज मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए यूं ही नहीं बोले ये शब्द कि “मोदी जी ने कहा है 75 की उम्र होते ही घर बैठ जाओ”, फिर कहा कि “घर बैठने पर तो बीमार हो जाते हैं गवर्नर बन जाए तो अलग बात है”, उस वक्त सामने थे राजेन्द्र राठौड़ भी, लेकिन मुख्यमंत्री ने दो लाइन्स में कह डाली बात, सियासी गलियारों में पहले बेहद चर्चा रही थी उन्हें राज्यपाल बनाने की लेकिन कुछ बयानबाज़ी के आरोप ऐसे जुड़े कि उस वक्त नाम रह गया राज्यपाल बनने से, अब सम्भवतया UP चुनाव के बाद जब आलाकमान करेगा राजस्थान पर फोकस तो फिर ऐसे कुछ बदलाव चौंका भी सकते सियासत में रुचि लेने वालों को लेकिन सबसे खास बात ये कि कटारिया की PM मोदी और शाह के सामने अच्छी छवि, जाहिर सी बात है कि उदयपुर का गुजरात से रहता है मज़बूत कनेक्शन

Add Comment