सिरोही में 4 लाख की रिश्वत लेते SI गिरफ्तार:वकील और दलाल को रंगे हाथ पकड़ा, 1 दिन पहले लिए थे 1 लाख रुपए
पुलिस ने वकील और दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि जोधपुर एसीबी टीम ने एसआई को थाने से हिरासत में लिया।
सिरोही जिले के मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह को 4 लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी के साथ 1 वकील और 1 दलाल भी पकड़ा गया है। आरोपियों ने पीड़ित से रेप के मामले में मदद करने और मामले को हल्का करने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस दौरान सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ था, जिसमें से 1 लाख रुपए मंगलवार को 1 व्यक्ति लेकर चला गया था। रेवदर के पास एक होटल में बुधवार को बाकी 4 लाख रुपए लेते थानाधिकारी समेत 3 लोगों को जालोर और जोधपुर एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
जालोर एसीबी के ASP महावीर सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित मुकेश प्रजापत ने उनको शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ गुजरात की एक महिला ने मंडार थाने में केस दर्ज कराया था। इस रेप केस में मदद करने और मामले को हल्का करने की एवज में मंडार थाना प्रभारी एसआई अशोक सिंह चारण, एडवोकेट अभिमन्यु सिंह और दलाल अनिल सिंह के जरिए 10 लाख रुपए मांगकर परेशान कर रहे हैं। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। इस दौरान सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ और इसमें से 1 लाख रुपए मंगलवार को ही एक व्यक्ति ले गया, जबकि 4 लाख रुपए बुधवार को देना तय हुआ। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप का प्लान बनाया।
राणावत ने बताया कि प्लान के अनुसार बुधवार सुबह पीड़ित 4 लाख रुपए लेकर आरोपियों को देने गया। इस दौरान उसने एडवोकेट और दलाल को 4 लाख रुपए देकर एसीबी को इशारा कर दिया। इस पर टीम ने दोनों आरोपियों को 4 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं जोधपुर एसीबी की टीम ने मंडार थाने से अशोक सिंह को हिरासत में ले लिया और सभी को लेकर सिरोही पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
Add Comment