

बीकानेर।कोविड स्वास्थय सहायक एसोसिसिएशन ( RNU ) बीकानेर के जिला अध्यक्ष राकेश कड़वासरा एवं जिला उपाधयक्ष रबन्नवाज मुगल के नेतृत्व में 15 सितंबर को सीएमएचओ डॉ ओमप्रकाश चाहर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार संविदा भर्ती नियम के अनुरूप समस्त सीएचए कर्मियों के मासिक अवकाश और वैध पहचान पत्र बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में सीएमएचओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मासिक अवकाश व पहचान पत्र के लिए उससे संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर दिया जाएगा और यह कार्य पूर्ण किया जाएगा।
सीएचए प्रतिनिधि मंडल में राजेश गौड़, उवेस भाटी , मोहित तंवर , विजय तंवर, रज्जाक खान, बजरंग सियाग, एकता, समरीन खान, दीपा, खालिदा परवीन और समस्त सीएचए साथी शामिल रहें। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन बीकानेर आरएनयू के जिलाध्यक्ष राकेश कड़वासरा और उपाध्यक्ष रबन्नवाज ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारी हमेशा सीएचए साथियों के हित में कार्यरत रहेंगे और उनके हक के लिए सकारात्मक कदम उठाते रहेंगे।
Add Comment