NATIONAL NEWS

सीए ब्रांच में आज सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2024 का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में सीए विद्यार्थियों की ब्रांच लेवल की डैशबोर्ड विजुलाइजेशन डिबेट पोइटरी प्रतियोगिता हुई ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने कहा कि ब्रांच लेवल पर विजेता क्षेत्रीय परिषद में भाग लेने जाएंगे आज की प्रतियोगिता में निर्णायक सीए भूमिका नौलखा थी डिबेट प्रतियोगिता में लखन करनानी विजेता व दीपक छाजेड़ उप विजेता रहे पोइटरी प्रतियोगिता में हर्षिता लखानी विजेता व मयक सोनी उपविजेता रहे डैशबोर्ड विजुलाइजेशन प्रतियोगिता में आफरीन खान विजेता व दीपिका झवर रूप उपविजेता रही सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!