बीकानेर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीए महिलाएं व सीए विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सुथार, लेखक डॉ. चंचला पाठक, ब्यूटीशियन डोली बत्रा और कुडो ब्लैक बेल्ट सेनसई सोनिका सेन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और समाज में महिलाओं की भागीदारी जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।
ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सीए महिलाएं भी देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और बदलाव की दिशा तय कर रही हैं। महिलाओं को समान अवसर और प्रोत्साहन देना हमारा कर्तव्य है, ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकें।
कार्यक्रम का संचालन सीए दीपिका भूरा व रचना रंगा ने किया। इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए मोहित बैद, सीए अमृता जैन, सीए रंजीता चांडक, सीए प्रियंका बाफना, सीए चित्रा बैद, सीए शारदा व्यास, सीए झील डागा, सीए वर्षा लोढ़ा, सीए मोनिका पच्चीसिया, सीए भूमिका नवलखा, सीए चांदनी करनानी, सीए मनीषा मिस्त्री, सीए सीमा कोठारी, सीए भारती काबरा, सीए दिव्या चांडक, सीए प्रेरणा पचीसिया सहित कई अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों को पताका, शाल, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Add Comment