NATIONAL NEWS

सीबीएससी अंक अपलोड करने की तिथि 28 जून तक बढ़ाई गई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12th प्रैक्टिकल एवमइंटर्नल असेसमेंट अपलोड करने की तिथि में वृद्धि की है. सी बी एस सी ने स्कूलों को 12वी के प्रैक्टिकल अंक और आंतरिक असेसमेंट सिर्फ ऑनलाइन पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
प्रैक्टिकल और ऑनलाइन असेसमेंट के नंबर 28 जून तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. सीबीएसई (CBSE) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे पत्र में ये निर्देश दिए हैं कि कोविड महामारी (Covid Pandemic) के कारण तमाम विषयों में स्कूल बेस मार्किंग पूरी नहीं कर पाए हैं. इन स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से मार्किंग पूरी करने की अनुमति दी जाती है, इसके लिए 28 जून आखिरी तारीख है. प्रैक्टिकल एग्जाम की प्रक्रिया की रूपरेखा के बारे में कहा गया है कि बाहर के एग्जामिनर ऑनलाइन ही स्टूडेंट्स का ओरल टेस्ट लेंगे और इस दौरान इंटर्नल एग्जामिनर भी ऑन-स्क्रीन मौजूद रहेंगे.

साथ ही प्रपत्र में निर्देश है कि परीक्षा के दिन ही लिंक दिया जायेगा।
परीक्षा नियंत्रक भारद्वाज के अनुसार, ‘परीक्षा लिए जाने के सर्टिफिकेट के रूप में तीनों का स्क्रीनशॉट स्कूल लेगा. छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम की डेट के बारे में पहले से ही सूचित करना होगा, हालांकि वास्तविक लिंक केवल परीक्षा के दिन ही बताया जाएगा.’ इससे पूर्व सीबीएसई ने फरवरी में 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क को एक मार्च से 11 जून के बीच करने के निर्देश दिए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!