
हनुमानगढ़ । पीलीबंगा के एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से सटे इलाके में गिरे गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा छपा हुआ है और आई लव पाकिस्तान अंकित है। इसके अलावा उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार इलाके के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि हवा का रुख बदलने से ये गुब्बारे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आ गिरे हैं। थाना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा के हवाले से बताया जा रहा है कि ये गुब्बारे पीलीबंगा थाना क्षेत्र के एक खेत में मिले। रविवार सुबह खेत मालिक ओमप्रकाश विश्नोई ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गुब्बारों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Add Comment