NATIONAL NEWS

सीमा सड़क संगठन ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर समारोहों की शुरूआत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तराखंड और सिक्किम में वीरता पुरस्कार प्राप्त तथा युद्ध के महानायकों का सम्मान किया गया
समारोहों के अंग के रूप में देश भर में चिकित्सा शिविरों, पौधारोपण अभियानों और स्कूल संवादों का आयोजन किया गया
स्वतंत्रता दिवस पर भारत के सबसे ऊंचे 75 दर्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोहों की शुरूआत कर दी है। इसके महत्त्व को ध्यान में रखते हुये बीआरओ देश भर में कल्याणकारी और देशभक्ति से सम्बंधित गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इन आयोजनों के तहत 75 चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे हैं, 75 स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है और बातचीत तथा व्याख्यान के जरिये बच्चों को प्रेरित करने के लिये 75 स्कूल संवाद किये जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस को होगा, जब भारत के सबसे ऊंचे 75 दर्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

बीआरओ ने सात अगस्त, 2021 को उत्तराखंड के पीपलकोट और पिथौड़ागढ़ तथा सिक्किम के चाँदमारी में वीरता पुरस्कार प्राप्त और युद्ध के महानयकों का सम्मान किया। पिथौड़ागढ़ में बीआरओ द्वारा आयोजित ‘परियोजना हीरक’ समारोह में शौर्य चक्र विजेताओं, ईईएम प्रेम सिंह, नायक चंद्र सिंह, चालक राम सिंह और डीएमई दमर बहादुर के निकटस्थ परिजनों को प्रशस्ति चिह्न भेंट किये। पीपलकोट में अलग से आयोजित हुये एक समारोह में बीआरओ के ‘परियोजना शिवालिक’ के तहत कीर्ति चक्र विजेता मेजर प्रीतम सिंह कुंवर, शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरान्त) लांस नायक रघुबीर सिंह और शौर्य चक्र विजेता नायब सूबेदार सुरेन्द्र सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करवाया था, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

सभी कार्यक्रमों में राज्य की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। कार्यक्रम में प्रेरणास्पद संवाद और युद्ध महानायकों की वीर गाथायें भी पेश की गईं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!