NATIONAL NEWS

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन की अध्यक्षता में सामूहिक सफाई अभियान हुआ आयोजित : प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया श्रम दान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की अधीक्षक डॉ. सोनाली धनव की अध्यक्षता में बीते रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सभी डॉक्टर्स, एवं कार्मिकों ने सामुहिक स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई, इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी तथा एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन ने भी श्रम दान देकर आम लोगो का सफाई के प्रति जागरूक किया। एसएसबी के रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रभारी डॉ. सचिन बांठिया एवं उनकी पूरी टीम ने भी सफाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये डॉक्टर्स एवं अधिकारी तथा कार्मिक रहे उपस्थित
डॉ. गिरिश प्रभाकर, डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. जगदीश चंद्र कुकणा, डॉ. विनीता चौधरी, डॉ. सूशील फलोदीया डॉ इंद्रपुरी, डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ. यूनुस खिलजी, डॉ. गरीमा शर्मा, डॉ. मोहनलाल काजला, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, डॉ. धर्मवीर, नर्सिंग अधीक्षक शशिकला जोशी, मनोज पांडे, सुरेन्द्र स्वामी, सहित अन्य सभी कार्मिकों ने सामूहिक रूप से स्वैच्छिक सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!