NATIONAL NEWS

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक कॉक्लियर इंप्लांट ओटी का उद्गाटन, डॉ. गुप्ता ने किया 164वां सफल कॉक्लियर इंप्लांट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने गुरूवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बने कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्गाटन किया गया। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर सोनी के मार्गदर्शन एवं उनके कुशल प्रबंधन से इस मॉड्यूलर ओटी में कॉक्लियर इंप्लांट के लिए अतिआधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाये गये है। संभवतया इस प्रकार का डेडिकेटेड कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ओटी देश का पहला इंप्लांट ओटी होगा जिसमें मरीज की सर्जरी के दौरान सुरक्षा हेतु इतने आधुनिक उपकरणों को उपलब्ध करवाया गया है इसके अंतर्गत एडवांस नर्व मॉनिटर सिस्टम शामिल है, जिससे ऑपरेशन के दौरान मरीज की फेशियल नर्व को बचाया जाता है।
एसएसबी अधीक्षक एवं पीडीयाट्रीय सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गिरिश प्रभाकर ने बताया कि इस ओटी में लेमिनर ऐयर फ्लो होता है इसके तहत ओटी का वातावरण किटाणु रहित रहता है, इस ओटी की दिवारें एवं फर्श की निर्माण इस प्रकार किया गया है जिससे यहां पर कीटाणु नहीं पनप पाऐगें। इस ओटी में फर्श को इस प्रकार बनाया गया है जिसमें बिजली के करंट से बचाव रहेगा। इसके अतिरिक्ति इस ओटी में एचडी कैमरे लगे हूए है जिसकी ऑडिया विजूअल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है तथा ऑपरशन के दौरान एचडी मोनीटर्स के माध्यम से लाइव डिस्प्ले देखा जा सकता है।
वरिष्ठ आचार्य एनिस्थिसिया डॉक्टर कांता भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉड्यूलर ओटी में एनिस्थिसिया से संबंधित न्युरोमस्क्युलर एवं ब्रेन की मॉनिटरिंग से संबंधित अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध है।

उद्गाटन के दौरान निश्चेतन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पारीक, डॉ. गिरिश प्रभाकर, डॉ. कांता भाटी, डॉ. अजय श्रीवास्तव, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता एवं डॉक्टर गरिमा शर्मा, डॉ. प्रिंयका डारा, डॉ. चारू प्रभाकर, डॉ.शश्वत दत मेहता, डॉ. अंजलि, डॉ. अनिशा नर्सिंग इंचार्ज मंजूलता, राहूल, सौफिन भाटी, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य डॉक्टर्स एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

डॉ. गौरव गुप्ता ने किया 164वां सफल कॉक्लियर इंप्लांट, चिंरजीवी योजना के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को उद्गाटन हुए मॉड्यूलर ओटी में पौने चार वर्ष के बच्चे का सफल कॉक्लियर इंप्लांट मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया गया है। निश्चेतन विभाग की डॉक्टर कांता भाटी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान मरीज के बेहोशी के लेवल का परीक्षण ब्रेन एंट्रोपी द्वारा किया गया।

कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के दौरान इनका रहा सहयोग

ईएनटी विभाग के डॉ. सुभाष, डॉ. नैतिक, निश्चेतन विभाग के डॉ. अंकित, डॉ. दीक्षा, नर्सिंग स्टाफ में मंजूलता, सुमन प्रजापत, सहायक कार्मिक आकाश, राजेश , भवानी शंकर आदि का विशेष सहयोग रहा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!