NATIONAL NEWS

सुरेश ढाका के कोचिंग संस्थान पर इसलिए चला गहलोत का बुलडोजर, मिले थे वॉयलेशन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुरेश ढाका के कोचिंग संस्थान पर इसलिए चला गहलोत का बुलडोजर, मिले थे वॉयलेशन
राजस्थान में गहलोत सरकार पेपर लीक गिरोह पर ऐक्शन के मोड़ पर आ गई है। सरकार ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला दिया।
RPSC paper Leak: राजस्थान में गहलोत सरकार पेपर लीक गिरोह पर ऐक्शन के मोड़ पर आ गई है। आरपीएसी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर आज जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर चला दिया। पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर सोमवार को जेडीए ने बुलडोजर चलाया। दरअसल, इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर सर्विस लेन की रोड पर कब्जा करके बनाया गया था। बुलडोजर चलाने से पहले गोपालपुरा बायपास स्थित अशोक विहार कॉलोनी में कोचिंग की इमारत का जेडीए की टीम ने पहले मौका निरीक्षण किया था। इसके बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संस्थान के संचालकों को नोटिस जारी कर 72 घंटे में जवाब मांगा था। 8 जनवरी को दोबारा विशेष नोटिस देकर बिल्डिंग से सामान खाली कर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए पाबंद किया गया।
आरोपियों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
जेडीए अधिकारियों के अनुसार आवासीय कॉलोनी में भूखंड संख्या 32 और 33 का बिना पुनर्गठन कराए 500 वर्ग गज में इमारत का निर्माण किया गया था। भूखंड संख्या 32 में पूर्व की दिशा की ओर से 8 फीट 3 इंच और भूखंड संख्या 33 में 10 सीट का सेट बैक कवर कर लिया। इसी तरह दोनों भूखंडों के पश्चिम दिशा में 10 फीट और 15 फीट सेट बैक को कवर कर जीरो सेट बैक पर निर्माण किया गया था। बालकनी सड़क सीमा में निकाली और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट और पांच मंजिला इमारत खड़ी कर ली। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने पर बुलडोजर चलाया गया है।
पेपर लीक से गहलोत सरकार बैकफुट पर
बता दें आरपीएससी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टर माइंड सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण फिलहाल फरार चल रहे हैं। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है। उदयपुर पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में शामिल 46 अभ्यर्थियों पर आरपीएससी और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा देने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार पर बैकफुट पर आ गई है। राज्य की मु्ख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले रखा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!