NATIONAL NEWS

सेल्यूट:महावीर इंटरनेशनल के पांच दशक -निस्वार्थ समाज सेवा का भव्य आयोजन जयपुर में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



जयपुर। महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भव्य आयोजन सेल्यूट पांच दशक की निस्वार्थ समाज सेवा को 5 एवं 6 जुलाई 2025 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। आयोजन की एक्सप्लेनेटरी ,रजिस्ट्रेशन एंड इनविटेशन कमेटी के सदस्य, ई चौपाल के संयोजक और महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र के अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा ने बताया कि इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के 1400 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे। आयोजन की भव्यता प्रदान करने के लिए कुल 11 कमेटीयों जैसे रजिस्ट्रेशन व आमंत्रण, सम्मान ,अवार्ड, मीडिया आदि का गठन किया गया है |
4 जुलाई 1975 को जयपुर में बनी इस अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था में वर्तमान में 350 से अधिक केंद्रों में 13000 से अधिक वीर वीरा सदस्य हैं। पूरे देश में सेवा कार्यों का प्रबंध रीजन, जोन और केद्रो के माध्यम से किया जाता है। रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान ,नेत्र चिकित्सा शिविर ,बेबी किट वितरण ,नैपकिन वितरण, पर्यावरण संरक्षण -कपड़े की थैली मेरी सहेली एवं स्वावलंबन योजना, सिलाई केंद्र, विभिन्न मेडिकल कैम्प जैसे कई बहुआयामी कार्यों के आयोजन द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाते हैं ।
बीकानेर जोन के सभी केन्द्रो का भी एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल जोन अध्यक्ष वीर संजय बैद , जोन सचिव वीरा रेनू गुजरानी, रीजन सेक्रेटरी वीर राजेंद्र सिंह राठौड़, वीरा नंदिनी छलानी, वीरा आशु मलिक ,वीरा चारु नाहटा ,गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर संतोष बांठिया, वीर नरेंद्र सुराना, वीरा नीतू बैद ,वीरा भारती गहलोत आदि के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीकानेर जोन के सभी सदस्यों मे भारी उत्साह है। संभाग से संस्था के स्वर्ण जयंती वर्ष के साक्षी बनने का करीब 100 से अधिक संख्या मे सदस्यों का जयपुर पहुंचने का अनुमान है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!