NATIONAL NEWS

सेवाभारती की श्री सिद्धा समूह के सहयोग से परमानंद भवन में कन्या विवाह समारोह आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर ।झालाना बस्ती के टीला नः 2 की एक कन्या का विवाह समारोह सेवाभारती की श्री सिद्धा समूह के सहयोग से 30मई को परमानंद भवन में संपन्न हुआ। डा.दिव्या वालिया ने बताया कि दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार की बच्ची का विवाह तो तय कर दिया गया किन्तु परिवार के पास कन्या दान व लग्न की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। कन्या की माॅ जानकारी करते हुए डा.राकेश कालरा के पास पहुंची गई और अपनी व्यथा बताई तब डा.कालरा ने एक माॅ की पीड़ा को समझ न केवल उसके आंसू पोंछे बल्कि पूरे सहयोग के लिए विश्वास दिलाया। फिर उनके हाथ से हाथ जुडे और सभी व्यवस्थाएं होती गई। लग्न के सभी साडियां व जेन्ट्स सूट व अन्य सामग्री का प्रबंध कर लिया गया।कन्या दान हेतु समूह की कोर्डिनेटर श्रीमती कालरा का साथ दिव्या वालिया, मधु छाबडा, डा.आर्य,राकेश भाटिया,माधव जी एवम् वासुदेव पावा ने पूरा सहयोग किया।
सभी ने विवाह में उपस्थित होकर अपनेपन का अहसास बस्ती के परिवार को कराया।
समाज में यदि इसी प्रकार सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ते रहें तो समाज में कोई भी पीड़ित नहीं रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!