बीकानेर। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सैमुनो इंस्टीट्यूट द्वारा समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप 15 मई से 28 मई तक चलेगा। समर कैंप का समय सुबह 7:15 से दोपहर 1:15 तक रहेगा। यह समर कैंप सैमुनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल, चोपड़ा कटला, रानी बाजार में लगाया जाएगा। समर कैंप में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है।
पहला वर्ग समर कैंप फॉर किड्स है जिसमें 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इनके समर कैंप की अवधि 15 मई से 28 मई तक है इसमें बच्चों को कलरिंग व क्राफ्टिंग, डांस, जी.के. एनहैंसमेंट, स्टोरी टेलिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कार्टून मेकिंग इत्यादि गतिविधियां सिखाई जाएंगी।
7 से 14 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए विभिन्न कक्षाएं निम्न प्रकार से ली जाएंगी हैंडराइटिंग अशोक सर द्वारा, ड्राइंग पेंटिंग एवं स्केचिंग खेमचंद सर द्वारा, संगीत व गायन पुखराज सर द्वारा, डांस दीपक सर द्वारा, ऑटोकैड ललिन सर द्वारा, शतरंज RAS में चयनित भव्य शर्मा द्वारा।
इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में ही 26 मई से 28 मई तक ब्रेनस्टॉर्मिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें मस्तिष्क को नए विचारों या नए समाधान हेतु सजग किया जाता है। सैमुनो संस्था की संस्थापक नीलम जैन ने बताया कि इस तरह के कैंप द्वारा बच्चों का सजृनातमक और रचनात्मक विकास हेतु सर्वागिण विकास होता है।
Add Comment