NATIONAL NEWS

सोलर हब के रूप में विकसित होता राजस्थान65 करोड़ के कर पूर्व लाभ के साथ अक्षयऊर्जा निगम ने लाभदायकता का रचा नया इतिहास,नवीकरणीय ऊर्जा में राजस्थान समूचे देश मेंअग्रणी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोलर हब के रूप में विकसित होता राजस्थान
65 करोड़ के कर पूर्व लाभ के साथ अक्षयऊर्जा निगम ने लाभदायकता का रचा नया इतिहास,
नवीकरणीय ऊर्जा में राजस्थान समूचे देश मेंअग्रणी
-एसीएस, एनर्जी

जयपुर, 2 अप्रेल। राजस्थान अक्षयऊर्जा निगम और इसकी सहयोगी कंपनी ने 31 मार्च, 22 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कर पूर्व 65 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित कर लाभदायकता का नया इतिहास रचा है। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व चेयरमैन आरआरईसी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्ष 2019-20 की तुलना में दो गुणा से भी अधिक है वहीं वर्ष 2020-21 की तुलना में 20 करोड़ रूपए से भी अधिक है।

एसीएस एनर्जी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हाल ही समाप्त हुआ वित्तीय वर्ष अक्षय ऊर्जा निगम के लिए उपलब्धियाें का वर्ष रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में किए गए एमओयू व एलओयू समझौतों से राजस्थान अब देश के सबसे बड़े सोलर हब के रूप में विकसित होने जा रहा है।

प्रदेश में इंवेस्ट राजस्थान के तहत किए गए एमओयू एलओआई में से 8 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू एलओआई केवल ऊर्जा क्षेत्र में ही हस्ताक्षरित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब राजस्थान 10 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है।केन्द्र सरकार केनवीकरणीयऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 49346 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित में राजस्थान 10506 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित कर समूचे देश में शीर्ष पर आ गया है। केन्द्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 7534 मेगावाट क्षमता के साथ कर्नाटक दूसरे और 6309 मेगावाट क्षमता के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 3000 मेगावाट क्षमता से अधिक क्षमता विकसित की जा चुकी हैं जबकि पिछले तीन सालों में प्रदेश में 6552 मेगावाट क्षमता विकसित हुई है। उन्होंने बताया कि रूफटॉप में भी राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। 10506 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता में 9542 मेगावाट क्षमता ग्राउण्ड माउंटेड, 668 मेगावाट रूफटॉप और 296 मेगावाट सौर ऊर्जाऑफग्रीड क्षेत्र में विकसित की गई है।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और इसकी सहयोगी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान आरंभिक सूचनाओं के अनुसार कर पूर्व 65 लाख का लाभ रहा है वहीं इससे पहले के साल में 45 करोड़ 15 लाख रूपए व 2019-20 में 31 करोड़ 52 लाख रूपए रहा था। उन्होंने अक्षय ऊर्जा निगम की इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों व कार्मिकोें को बधाई दी ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!