NATIONAL NEWS

सोशल मीडिया पर लिखा I-LOVE-YOU मौत, और खाया जहर, मौत:पत्नी ने एक महिला और 2 युवकों को बताया पति की मौत का जिम्मेदार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोशल मीडिया पर लिखा I-LOVE-YOU मौत, और खाया जहर, मौत:पत्नी ने एक महिला और 2 युवकों को बताया पति की मौत का जिम्मेदार

पाली

पाली के कीरवा गांव निवासी मृतक महेन्द्र मेघवाल। - Dainik Bhaskar

पाली के कीरवा गांव निवासी मृतक महेन्द्र मेघवाल।

सोशल मीडिया पर आई लव यू मौत लिख कर 2 बच्चों के पिता ने जहर खा लिया। पड़ोसी उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने रोते हुए एक महिला और दो युवकों को अपने पति की मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की बॉडी को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में ले जाते हुए।

मृतक की बॉडी को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में ले जाते हुए।

पाली शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कीरवा गांव में 32 साल के महेन्द्र पुत्र छोगाराम मेघवाल ने गुरुवार देर रात जहर खा लिया। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी भीखीदेवी उठी तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था और वह अचेत था। वह घबराकर चिल्लाने लगी। इस पर पड़ोसी एकत्रित हुए और तुरंत उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।

पत्नी ने तीन को ठहराया जिम्मेदार

मृतक की पत्नी भीखीदेवी ने रोते हुए गांव की ही एक महिला, उसके पति और एक अन्य युवक को अपने पति की मौत का जिम्मेदार बताया। उसने कहा कि कुछ दिन पहले उसके पति ने बताया कि यह तीनों उसे परेशान कर रहे हैं। उसे कुछ हो जाए तो उसकी मौत का जिम्मेदार ये तीनों होंगे। मृतक कमठे पर मजदूरी का काम करता था।

मरने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेटस पर यह मैसेज लिखा।

मरने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेटस पर यह मैसेज लिखा।

लव मैरीज के बाद गांव छोड़ रह रहा था कीरवा में

महेन्द्र की पत्नी ने बताया कि उसके पति मूल रूप से नाना गांव क्षेत्र के है। उन्होंने करीब 12 साल पहले लव मैरीज की थी। शादी के बाद वे कीरवा गांव आकर रहने लगे। उसके मृतक पति कमठे का काम करते थे। उसने बताया कि शादी के बाद उसे दो बच्चे हुए। बड़ी बेटी का नाम भूमि (6 साल) और बेटे का नाम खुशवीर (1) साल है। महेन्द्र मेघवाल की मौत से उसके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

वाट्सअप पर स्टेट्स लगा खाया जह

रमृतक ने अपने वाट्सअप पर आई लव यू मौत और स्टेट्स लगाया। इसके साथ ही उसने एक और स्टेट्स लगाया जिसमें लिखा कि आज महेन्द्र का सभी को आखरी प्रणाम। मेरी वजह से किसी भाई को ठेस पहुंची हो तो दिल से माफी चाहता हूं।

महिला ने रिपोर्ट दी, थाने जाकर करेंगे मामला दर्ज

मामले में गुड़ा एंदला थाने के हेड कांस्टेबल पर्बतसिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पत्नी भीकीदेवी ने रिपोर्ट दी है। थाने जाकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई करेंगे।

मरने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेटस पर यह मैसेज लिखा।

मरने से पहले युवक ने अपने वाट्सअप स्टेटस पर यह मैसेज लिखा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!