NATIONAL NEWS

स्कूली बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए होने वाले किड्स फैशन वीक सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन समाजसेवी महावीर रांका द्वारा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्कूली बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए होने वाले किड्स फैशन वीक सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन आज समाजसेवी महावीर रांका ने किया ।
टीम स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि टीम स्पॉटलाइट द्वारा आयोजित होने वाले इस किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ऑडिशन राउंड आगामी 2 सितंबर को रिद्धि सिद्धि पैलेस( रानी बाजार ) में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी महावीर रांका को आमंत्रित भी किया गया है।
टीम स्पॉटलाइट के फाउंडर आरव खत्री और श्री बजाज ने बताया कि इसके माध्यम से बच्चे फैशन फील्ड में भी अपना भविष्य बना सकते है।उसके बाद इस राउंड में चयनित 50 बच्चो को ग्रूमिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फैशन सेंस, टैलेंट, स्पीकिंग स्किल्स और कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए चार दिन की क्लासेज दी जाएगी जिसके बाद आगामी 9 सितंबर को श्री गणेशम रिजॉर्ट में ग्रैंड फिनाले का आयोजन करवाया जाएगा।
ग्रैंड फिनाले की थीम बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने रखी गई है ताकि बच्चों में यह संदेश पहुंचे कि वह अपने संस्कार और संस्कृति को भूले नहीं।
उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कई सारे अवॉर्ड्स और इनाम दिए जायेंगे।इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चो को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 9549025550 या 7014153201 पर कॉल करके ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
होटल रॉयल इन की स्पॉन्सरशिप में होने वाला यह कार्यक्रम चलाना हॉस्पिटल और जाए ई बाइक, द्वार को -पॉवर्ड है तथा वंडरलैंड एंड श्री जी इ वी मोटर्स के सहयोग से यह प्रोग्राम बीकानेर में स्पॉटलाइट टीम द्वारा करवाया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!