NATIONAL NEWS

स्वच्छ,स्वस्थ व संयमित रहे पर स्वच्छन्द नहीं- डॉ. पुरोहित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर में विद्यार्थियों में एड्स रोग के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ. संजय जैन, वरिष्ठ चिकित्सक, सेंट्रल जेल व अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित द्वारा की गई।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को संयमित व अनुशासित जीवन जीने तथा स्वच्छ , स्वस्थ व संयमित रहने परन्तु स्वच्छन्द न रहने की सीख दी।
मुख्य वक्ता डॉ. जैन ने एड्स रोग की उत्पत्ति, कारण, निवारण व बचाव के उपाय साझा करते हुए विद्यार्थियों को संयमित जीवन जीने व किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवको के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी,एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. संपत भादू, डॉ. राजेन्द्र सिंह, समन्वयक डॉ. केसरमल तथा अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!