NATIONAL NEWS

स्वयं से संवाद कर, मर्यादित व संस्कारित जीवन स्वयंसेवकों के लिए आवश्यक – स्वामी विमर्शानन्द जी;राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विमर्शानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री राजेश चुरा एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर सत्यनारायण जाटोलिया, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया । स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विनोद कुमारी ने दिया । डॉ विनोद ने सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अनुशासित रहकर कार्यक्रम का संपूर्ण लाभ उठाए। कार्यक्रम में पधारें विशिष्ट अतिथि श्री राजेश चूरा जी ने विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित रोचक तथ्यों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया एवं स्वयंसेवकों को बताया की स्वयं को असुरक्षित कर, सामने वाले की सुरक्षा करना ही हमारे जीवन का लक्ष्य होना चाहिए । हमारे कारण हमारे परिवार, समाज एवं राष्ट्र में तकलीफ नहीं होनी चाहिए ।राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक, श्री सत्यनारायण जाटोलिया ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य, महत्व एवं एन . एस . एस . चक्र की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि अनवरत कार्य करते रहना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालेश्वर महादेव मंदिर अधिष्ठाता, श्री विमर्शानंद जी महाराज ने बताया कि भावों से जो भरी है वह बिटिया होती है ।उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर दृढ़ निश्चय एवं लगन के साथ समाज सेवा का कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने स्वयंसेवकों से स्वयं से संवाद कर, मर्यादित व संस्कारित जीवन जीने व ईश्वर का निरंतर ध्यान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . नंदिता सिंघवी ने स्वयंसेवकों को इस सात दिवसीय शिविर का संपूर्ण लाभ उठाकर व जीवन में खुशी खुशी सभी कार्य करने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य ने बच्चों से कहा कि आप महाविद्यालय के सुदर्शन प्रांगण में बसंत के फूल की तरह हो, उपवन में तितली सी उड़ो, फूलों बन खिलो, चाँद बन चमको एवं स्वयं को इतना तराशो की हीरे सी चमको । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता बिश्नोई ने किया।
आज प्रातः 8:30 बजे एनसीसी अधिकारी श्रीमती कविता जोशी एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वयंसेवको को फिजिकल ट्रेनिंग दी गई । इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति चेतना रैली वाल्मीकि बस्ती में निकाली गई एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंजलि भद्रेचा प्रथम, रिंकू ज्याणी ने द्वितीय एवं आराधना जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय कौशल विकास समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं YNI अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्रीअमित वर्मा ने छात्रों को पोस्टर डिजाइनिंग थ्रू कैनवास प्रोग्राम की संपूर्ण जानकारी प्रदान की । इसी कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत 2047 – युवाओं की आवाज कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी डॉ रेनू बंसल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को दी गई । कार्यक्रम के अंत में डॉ विनोद कुमारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ हिमांशु कांडपाल, श्रीमती अंजू सांगवा, मीडिया प्रभारी डॉ उज्जवल गोस्वामी , वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, डॉ शशि वर्मा, डॉ शशि बिदावत, सुश्री धनवंती बिश्नोई एवं श्रीकांत व्यास उपस्थित थे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!