
बीकानेर। आज बीकाणा वीरा केंद्र एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय सिलाई प्रशिक्षण बैच का एडीआरएम श्रीमती सुषमा यादव के द्वारा शुभारंभ किया गया। वीरा सचिव मनीषा डागा, वरिष्ठ सदस्या वीरा चारु नाहटा , वीरा डॉ आशु मलिक, वीरा रितु गौड़ ,निशा सैंगर और किरण जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया ।इस अवसर पर प्रशिक्षिका मीनू मोदी एवं रेलवे में सचिव मनीषा जी ने प्रशिक्षण लेने आई महिलाओं और बच्चियों को उद्बोधन दिया प्रशिक्षण के बारे में डॉक्टर वीरा आशु मलिक ने उनको पूर्ण जानकारी प्रदान की।
नए बैच में 15 प्रशिक्षणार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न आयोजन किए जाते हैं जिसमें महिला स्वावलंबन के लिए पिछले बैच में 29 लड़कियों को सिंगर के सर्टिफिकेट के साथ 6 महीने का सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया गया था ।
Add Comment