बीकानेर। रविवार को शहर के हाई-टेक एलायंस कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्व. संगीता कंवर की आठवीं पुण्यतिथि पर सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ शिवबाड़ी मठ के महंत स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज के कर कमलों से किया गया। शिविर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, पूर्व सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, श्री किशोर सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य जन का आतिथ्य रूपी आशीर्वाद मिला। इस शिविर का आयोजन हाई टेक एलायंस, मेजर डिफेंस एकेडमी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा ने बताया कि शिविर में युवा शक्ति, मातृशक्ति आदि ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। जिसमें लगभग 160 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया था और कुल 131 रक्तदाताओं ने सफलतम रूप से मानवता की सेवा हेतु रक्तदान दिया। रक्त संग्रहण का कार्य डॉक्टर कुलदीप मेहरा के निर्देशन एवं वरिष्ठ लैब तकनीशियन राजेश राठी के मार्गदर्शन में राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया।
शिविर आयोजक शरद सिंह राठौड़ के अनुसार यह रक्तदान पिछले 8 वर्षों से अनवरत चल रहा है, जिसमें अनेक छात्र छात्राएं और शहर के अन्य महिला पुरुष रक्तदाता, दिव्यांग जन, एक अनूठे रक्तदान का संयोग एक अंध छात्र श्रीभगवान द्वारा रक्तदान, एक पिता पुत्र की जोड़ी में श्री अजय ठोलिया एवं हर्षित ठोलिया आदि ने भाग लेकर, हमेशा की भांति इस शिविर को सफल बनाया। स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए रक्तदान की महिला और युवाओं के जोश आदि पर दो शब्द कहे और डॉ. अबरार पंवार ने युवाओं, अंध बच्चों को रक्तदान के लिए हौसला दिया।
शिविर के आयोजन, कार्य व्यवस्था एवं प्रशस्ति पत्र लेखन में हाई टेक एलायंस निदेशक सत्यवान भाकर सर, वीरेंद्र सिंह हाडलां, मेजर डिफेंस निदेशक अमर कुमार, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा, इंस्पेक्टर देवेश शर्मा, इंद्र सिंह जी कमांडो डिफेंस एकेडमी एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन परिवार से रक्तमित्र इंद्र कुमार चांडक, कानि. मुखराम जाखड़, अमरनाथ तिवाड़ी, वैभव पणियां, अंकित अग्रवाल, अमित मोदी, प्रदीप सिंह रूपावत, आशीष मारू, श्रीमती अंजलि चांडक, श्रीमती रूपम, हर्षित चांडक, भैरूरतन ओझा, तरुण सिंह शेखावत, सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, विक्रम इछपुल्याणी, प्रधानाचार्य हरिनारायण ओझा, मनीष सोनी, मनोज कोठारी, मुकुंद ओझा, नितेश अग्रवाल, राजेश आचार्य, भुवनेश सुथार, आदित्य डोगरा, कन्हैयालाल राजपुरोहित, पीयूष जोशी, अर्पित तंवर, विजय पुरोहित आदि। कोचिंग संस्थान के भरत सिंह, नवदीप सिंह, शक्ति सिंह, जीवन सैन ,राहुल सिंह, गोविंद भोजक, सुश्री आरती मीणा, सुरेन्द्र गोदारा और समस्त हाई टेक एलायंस परिवार, मेजर डिफेंस एकेडमी परिवार के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
स्व. संगीता कंवर की आठवीं पुण्यतिथि लगा विशाल रक्तदान शिविर: कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह

Add Comment