बीकानेर।महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत 23 अक्टूबर सरस्वती पार्क बीकानेर में उन सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया जो अपने-अपने लेवल से अपने क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार का कार्य कर रही है इस अवसर पर डॉक्टर रेशमा वर्मा ने उन सभी महिलाओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए एक कार्यशाला रखी कार्यशाला का उद्देश्य केवल यही था कि हर महिला एक दूसरे के साथ चर्चा करके अपने कार्य का विस्तार करें अतिथि के रूप में पधारी समाज सेविका राजकुमारी जी व्यास सरिता गोस्वामी आईटी कॉलेज से राखी जी कौशलेश गोस्वामी का डॉक्टर रेशमा वर्मा ने माला पहनकर स्वागत किया और सभी ने अपने-अपने विचार रखे राजकुमारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर महिला एक दूसरे महिला को सपोर्ट करें और अपने कार्य का विस्तार करें राधिका अग्रवाल सपना तंवर संतोष सोनी रजिया इमरान निर्मला लाजवंती रामेति माया खत्री सोनिया कच्छावा आदि अनेकों महिलाओं ने अपने-अपने विचार साझा किया और कार्यक्रम में बहुत उत्साह से भाग लिया और अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देते हुए सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि भविष्य में हमेशा एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करेंगे












Add Comment